दिल्ली, अगस्त 28 -- दिल्ली में यमुना नदी कितनी प्रदूषित है,किसी से छिपा नहीं है। दिल्ली का चुनाव इस एक मुद्दे पर भी लड़ा गया था। रेखा गुप्ता सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसके सफाई की डेटलाइन भी तय कर दी है,लेकिन यमुना में जहर घोल रहे नाले टेंशन दे रहे हैं। अब इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने प्लान बनाया है। DJB यमुना को साफ करने की योजना के तहत छह बड़े नालों में गंदे पानी का वहीं पर (इन-सीटू) ट्रीटमेंट करेगा। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि मुख्य रूप से आईएसबीटी ड्रेन, सप्लीमेंट्री, शाहदरा ड्रेन, दिल्ली गेट ड्रेन, सेन नर्सिंग होम ड्रेन और नजफगढ़ ड्रेन इस प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं दिल्ली बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, डीजेबी ने इन नालों और इनकी सहायक नालियों के गंदे पानी को साफ करने के लिए तकनीकी समाधान (टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशन) के ल...