उरई, मई 24 -- कुठौंद। संवाददाता। पिछले डेढ़ साल से स्वीकृति और टेंडर के इंतजार में यमुना पुल पर बंद चल रहे भारी वाहनों का आवागमन लगभग डेढ़ माह तक चलने वाले काम के बाद शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि भारी वाहनों का आवागमन पुल पर लोड क्षमता टेस्टिंग रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। पुल की मरम्मत के लिए टीम ने डेरा डाल लिया है। एक सप्ताह बाद पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में औरैया की तरफ जाने वाले वाहनों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के रास्ते आवागमन करना पडे़गा। कुठौंद से औरेया जाने के लिए अभी 15 किमी जाना होता था। फिर जालौन और उसके बाद छिरिया कट से करमपुर उसके बाद औरेया पहुंचेगे। लगभग 65 किमी ज्यादा गाड़ी चलेगी और दो घंटे लगेंगे। औरैया पहुंचने में और उसके अलावा टोल भी चुकाना पड़ेगा। क्षेत्र के लोगों के सामने बड़ी परेशानी सा...