उत्तरकाशी, अगस्त 2 -- स्यानाचट्टी में अतिवृष्टि एवं भूस्खलन के कारण यमुना नदी में जमा मलबे को हटाने और नदी को चैनेलाइज करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि नदी में जमा इस मलबे को तत्काल निकालने और रिवर चैनलाइजेशन का कार्य तुरंत प्रारंभ न किया गया तो, स्यानाचट्टी की स्थानीय जनता सात अगस्त से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेगी। साथ ही यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की भी चेतावनी दी है। स्यानाचट्टी के स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया है कि बीती 28 जून को तहसील बड़कोट अंतर्गत स्यानाचट्टी एवं आस पास के क्षेत्र में बादल फटने के कारण बरसाती गदेरों में अत्यधिक मलवा आ गया जो स्यानाचट्टी के पास यमुना नदी में एकत्रित हो गया है, जिससे नदी का जल स्तर काफी ऊपर आ गय...