औरैया, नवम्बर 21 -- जिले में कछुओं के संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही यमुना नदी के किनारे कछुआ हेचरी स्थापित की जाएगी। मानस सभागार में आयोजित जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति और जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने हेचरी निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। जिलाधिकारी ने कहा कि यमुना नदी को स्वच्छ और जैव विविधता से समृद्ध बनाने में कछुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए इनके संरक्षण के लिए संगठित प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि नदी किनारे रहने वाले किसानों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक किया जाए कि खेती करते समय यदि कछुओं के अंडे मिलें तो उन्हें सुरक्षित रखा जाए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी जाए, ताकि हैचिंग और संरक्षण की प्रक्रिया जारी रखी ज...