नई दिल्ली, जनवरी 31 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता हरियाणा सरकार पर यमुना नदी के पानी को जहरीला बनाने अपने आरोपों के बारे में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के समक्ष निजी तौर पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा। इसके बाद, ईसीआई ने कहा कि 'हमने बहुत ही कम समय के नोटिस पर आप संयोजक केजरीवाल को धैर्यपूर्वक सुना और उनका जवाब प्राप्त किया। आयोग ने यह भी कहा कि सभी सभी सदस्यों ने, व्यक्तिगत आक्षेपों और आक्रामक रणनीति से प्रभावित हुए बिना, केजरीवाल द्वारा पेश जवाब का विस्तार से जांच करने और गुण-दोष के आधार पर नर्णिय लेने का फैसला है। इससे पहले, आप प्रमुख केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग के समक्ष निजी तौर पर उपस्थित हुए और अपने बयान को लेकर विस्तृत जवाब सौंपे। उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और पंज...