शामली, जुलाई 26 -- यमुना नदी के किनारे बसे तटवर्ती गांव भडी में गुरूवार की देर रात ग्रामीणों ने संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे। करीब डेढ़ घंटे के बाद ड्रोन यमुना नदी पार हरियाणा व कुंडाकलां की ओर चले गए। उक्त घटना से ग्रामीण पूरी तरह भयभीत हैं। ग्रामीणों पूरी रात जाग कर बिताई। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव भडी में देर रात संदिग्ध ड्रोन उड़ने का मामला सामने आया है। गुरूवार देर रात तीन संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे गए। रात करीब साढ़े 11 बजे भडी व साल्हापुर गांव के ऊपर तीन ड्रोन उड़ते दिखाई देने पर ग्रामीण दहशत में आ गए। धीरे-धीरे लोगों को पता चलता गया और सभी लोग रात में एकत्र होकर जंगल व यमुना नदी केतटबंध पर ड्रोन चलाने वाले को खोजने की तलाश करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि तीन ड्रोन लगभग 50 से 60 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए दिखाई दे रहे थे, जो टॉर्च की रोशनी में...