औरैया, नवम्बर 4 -- मंगलवार सुबह यमुना नदी के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले कुछ राहगीरों ने जब नदी किनारे एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। देवकली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के गांवों में भी सूचना भिजवाई, हालांकि पहचान स्थापित नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। म...