सहारनपुर, सितम्बर 5 -- लगातार कई दिनों से यमुना के उफान से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी अच्छी खबर है। हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। शुक्रवार सुबह 8 बजे जहां बैराज से 1,08,232 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, वहीं शाम 4 बजे तक यह डिस्चार्ज घटकर 58,344 क्यूसेक पर आ गया। अब यमुना का बहाव सामान्य स्तर पर पहुंच गया है, जिससे फिलहाल बाढ़ का खतरा भी टल गया है। अच्छी खबर यह भी है कि जल स्तर एक लाख क्यूसेक से कम होते ही नहरों को चालू कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जलस्तर में लगातार आ रही गिरावट से यमुना किनारे बसे गांवों के साथ शामली, बागपत और दिल्ली के निचले इलाकों के लिए भी यह बड़ी राहत की बात है। पिछले सप्ताह हथिनीकुंड से तीन लाख 29 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर ते...