अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मैरिस रोड के रहने वाले बुजुर्ग शिक्षक से 19.73 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में हरियाणा की यमुना नगर जेल में बंद आरोपी को पुलिस ने बी-वारंट पर तलब कराया है। उसे यहां 15 जुलाई को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस दौरान यहां के मुकदमे में रिमांड बनवाया जाएगा। मैरिस रोड निवासी बुजुर्ग शिक्षक को फेसबुक पर एक लिंक मिला था। इसमें ट्रेडिंग में रुपये लगाकर धन दोगुना करने का लालच दिया गया। झांसे में आकर उन्होंने अलग-अलग खातों में तीन मार्च से 11 अप्रैल तक 19 लाख 73 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगी का पता चला। मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की जांच में पंजाब के मोहाली जिले के जीरकपुर क्षेत्र के रहने वाले अमित अरोड़ा उर्फ टिंकू का नाम प्रकाश में आया, जिसके खाते में रकम ...