नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नमामि गंगे मंत्रालय और बंधुत्व फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को दिल्ली के वजीराबाद स्थित सूर्य घाट पर यमुना सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों, सेना के जवानों और पर्यावरण प्रेमियों ने घाट से करीब तीन टन से ज्यादा कचरा एकत्र किया। कार्यक्रम में जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली विश्वविद्यालय के अरविंदो कॉलेज, मिरांडा हाउस के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। यहां से बड़ी संख्या में पॉलीथीन, कचरा, पूजा का सामान कपड़े आदि एकत्र किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...