उत्तरकाशी, नवम्बर 11 -- नौगांव ब्लॉक के डामटा में आयोजित 23वें खेलकूद एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सांस्कृतिक और विकास मेले क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को बल देते हैं। जिसके लिए राज्य सरकार हमेशा प्रयासरत रहती है। कहा कि यमुना घाटी का जौनपुर, जौनसार बाबर और रंवाई क्षेत्र अपनी लोक कला संस्कृति और रीति रिवाज के लिए अपनी पहचान रखता है। मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास डामटा में आयोजित 23वें खेलकूद एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं, मेला समिति के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों ने फूल मलाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान तांदी नृत्य में हि...