उत्तरकाशी, नवम्बर 13 -- कांग्रेस के संगठन विस्तार अभियान के तहत हाल ही में हुए उत्तरकाशी जिले के जिलाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर यमुना घाटी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीखी आपत्ति दर्ज की है। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ज्ञापन भेजकर इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की है। कार्यकर्ताओं द्वारा भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 5 से 8 सितम्बर 2025 के बीच यमुना घाटी में संगठन सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें पूर्व मंत्री एवं पीसीसी सदस्य पीताम्बर शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने लोकेंद्र सिंह रावत को जिलाध्यक्ष पद के लिए सबसे उपयुक्त दावेदार बताया था। ज्ञापन में कहा गया है कि रावत ने भी अपनी औपचारिक दावेदारी पार्टी के समक्ष प्रस्तुत की थी और उनके समर्...