बागपत, जुलाई 5 -- यमुना नदी में हरियाणा की आड में बागपत कोतवाली क्षेत्र के नैथला यमुना खादर में अवैध रेत खनन होते मिला है। यहां माफियाओं ने दो स्थानों पर अवैध खनन करके रेत की चोरी की है। प्राथमिक जांच में 3698 घन मीटर अवैध रेत खनन यहां मिला है। जिसको लेकर खनन विभाग की ओर से अज्ञात के खिलाफ बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस वहां के पट्टा धारक का नाम पता जुटाने में लगी है। माफियाओं ने सरकारी दर के अनुसार जहां 15 लाख के करीब की चपत लगाई है, वहीं बाजार भाव में कई गुना आंकड़ा जाएगा। खनन माफिया यूपी की सीमा से रेत चोरी करने से बाज नहीं आए और यहां के प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है। खनन निरीक्षक अनुज कुमार की ओर से बागपत कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ रेत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि नैथला खादर में गा...