बागपत, अप्रैल 22 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के नैथला गांव यमुना खादर में सरूरपुर गांव के व्यक्ति को गोली मारने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने सोमवार को घटना का खुलासा कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक छात्र भी शामिल है, उसी ने गोली चलाई थी। वहीं, पीड़ित द्वारा बागपत कोतवाली पर जिन तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, उनकी नामजदगी गलत पाई गई। बागपत कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराते हुए सरूरपुर गांव निवासी प्रमोद ने बताया कि था कि गत 13 अप्रैल की रात में वह अपने साथी राजेंद्र निवासी बाछोड़ के साथ खड़ंजे के लिए नैथला गांव के यमुना खादर में रेत लेने गया था। तभी वहां पर कुछ लोग आकर गाली गलौज करने लगे। उन्होंने अपने चेहरे पर नकाब लगाए थे। उसने व उसके साथी ने गाली-गलौच का विरोध किया, तो लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दि...