गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। यमुना को मिलेनियम सिटी के तीन बरसाती नाले प्रदूषित कर रहे हैं। इन बरसाती नालों के माध्यम से सीवर और उद्योगों से निकल रहा केमिकलयुक्त पानी जा रहा है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) की जांच में यह सामने आ चुका है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बैठक के बाद जीएमडीए, नगर निगम, एचएसआईआईडीसी, प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। गत 16 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने यमुना प्रदूषण को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि हरियाणा के सात जिलों से निकल रहे 11 बरसाती नाले यमुना को प्रदूषित कर रहे हैं। इसमें गुरुग्राम के तीन बरसाती नाले शामिल हैं। मुख्य सचिव ने आद...