फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- चंडीगढ़/फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने नदी में गिरने वाले सभी नालों पर निगरानी के लिए ड्रेन-वाइज (नाला आधारित) कमेटियां बनाने का फैसला किया है। ये कमेटियां हर दस दिन में प्रगति रिपोर्ट देंगी। बुधवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने यह आदेश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि यमुना की सफाई सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए विभाग समन्वय के साथ काम करें। उन्होंने निर्देश दिए कि हर नाले के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मिलाकर मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में अलग-अलग कमेटियां गठित की जाएं। ये कमेटियां नियमित बैठक कर कार्यों की समीक्षा करेंगी और रिपोर्ट हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन को भेजेंगी। बैठक में अधिकारियों ने बताय...