गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम। यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए गांव नौरंगपुर में सीवर शोधन संयंत्र का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर करीब 90 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई है। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। टेंडर आवंटित होने के बाद दो साल के अंदर यह संयंत्र बनकर तैयार हो जाएगा। जीएमडीए ने मानेसर नगर निगम से गांव नौरंगपुर में सीवर शोधन संयंत्र तैयार करने के लिए करीब पौने तीन एकड़ जमीन ली है। जमीन के बीच में सड़क होने की वजह ये यह दो हिस्सों में बंटी हुई है। ऐसे में एक तरफ मेन पंपिंग स्टेशन तैयार किया जाएगा तो दूसरी तरफ सीवर शोधन संयंत्र तैयार होगा। जीएमडीए की योजना के तहत इस जमीन पर करीब 40 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता का सीवर शोधन संयंत्र तैयार किया जाएगा। इसके बनने के बाद सेक्टर-77...