गुड़गांव, अप्रैल 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए सेक्टर-107 में सीवर शोधन संयंत्र तैयार किया जाएगा। इसको लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जीएमडीए ने सीवर शोधन संयंत्र के लिए गुरुग्राम नगर निगम से गांव दौलताबाद में 49.93 एकड़ जमीन मांगी थी। इस जमीन की एवज में गुरुग्राम नगर निगम ने 76 करोड़ रुपये मांगे थे, जिसमें जनवरी माह में जीएमडीए ने 50 करोड़ रुपये जमा करवा दिए थे। जमीन नहीं मिलने की वजह से इस योजना के तहत काम शुरू नहीं हो पा रहा था। पिछले सप्ताह जीएमडीए को सीवर शोधन संयंत्र के निर्माण को लेकर गुरुग्राम नगर निगम ने जमीन दे दी। इसके बाद जीएमडीए ने इस संयंत्र की डीपीआर तैयार करने के लिए एक सलाहकार कंपनी को नियुक्त करने की प्रक्रिया को ...