गुड़गांव, अगस्त 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। यमुना को प्रदूषण मुक्त करने की योजना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने तैयार कर ली है। इसके तहत धनवापुर और बहरामपुर में 100-100 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता के सीवर शोधन संयंत्र का निर्माण किया जाएगा। इस योजना पर करीब 366 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। गांव बहरामपुर में मौजूदा समय में 100 एमएलडी क्षमता का सीवर शोधन संयंत्र है। इसके पास ही करीब 12 एकड़ जमीन पर नया संयंत्र लगाया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है। इसके निर्माण पर करीब 200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। अगले सप्ताह में इस योजना के तहत टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। बादशाहपुर नाले में गिर रहे सीवर के गंदे पानी को शोधित करके यमुना के लिए छोड़ा जाएगा। गांव धनवापुर में भी करीब 100 एमएलडी क्षमता का सीवर शोधन ...