देहरादून, जनवरी 15 -- । कैंट विधायक सविता कपूर ने गुरुवार को यमुना कॉलोनी स्थित वार्ड संख्या 33 के शिव शक्ति मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का लोकार्पण किया। यह कार्य विधायक निधि वर्ष के तहत हुआ। विधायक ने उम्मीद जताई कि इससे मंदिर परिसर का सौंदर्य बढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर नंदा देवी मंडल द्वारा खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों शामिल हुए। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद संजय सिंगल समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...