देहरादून, दिसम्बर 5 -- कैंट विधायक सविता कपूर ने शुक्रवार को अपनी विधायक निधि के तहत वार्ड संख्या 33 यमुना कॉलोनी क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक सविता कपूर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विकास कार्यों की श्रृंखला निरंतर जारी है। प्रत्येक वार्ड में आवश्यकतानुसार सड़क, नाली एवं पेयजल से संबंधित कार्यों को कराया जा रहा है, ताकि आमजन को बेहतर शहरी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। यह सड़क निर्माण कार्य यमुना कॉलोनी के समीप सीसी रोड के रूप में कराया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। स्थानीय निवासियों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसके मद्देनज़र इसे प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद...