नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता यमुना नदी की सफाई और दिल्ली की बाढ़ प्रबंधन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने शुक्रवार को नजफगढ़ ड्रेन में फिनलैंड से लाई गई अत्याधुनिक मशीन को उतारा है। इसका शुभारंभ सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया। उन्होंने कहा कि नजफगढ़ ड्रेन यमुना में जाने वाले कुल प्रदूषण का लगभग 70 प्रतिशत योगदान देता है। यह मशीन इस 70 फीसदी प्रदूषण पर प्रहार करेगी। मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि फिनलैंड से आयातित यह एम्फीबियन मल्टीपरपज़ ड्रेजर एक अत्यंत बहुउपयोगी मशीन है।यह मशीन सूखी जमीन से लेकर 6 मीटर गहराई तक पानी में प्रभावी ढंग से कार्य कर सकती है और बिना किसी बाधा के जमीन और पानी के बीच आवाजाही कर सकती है। यह मशीन न के...