अलीगढ़, सितम्बर 8 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल क्षेत्र में रविवार को यमुना के जलस्तर में राहत देखने को मिली जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लगातार यमुना का जलस्तर बढ़ने से कुछ लोग गांव से पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं व कुछ राहत शिविर में पहुंचे। यमुना का पानी बढ़ने से टप्पल क्षेत्र के दर्जनों गांव में पहले ही पानी पहुंचने से मकान, फसल जलमग्न हैं व कुछ मकान गिरने की कगार पर खड़े हुए हैं। शनिवार व रविवार को टप्पल के बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रशासन एवं समाजसेवियों द्वारा खाद्य सामग्री, पानी और जरूरी दवाइयां वितरित की गई। आलाधिकारियों से जानकारी प्राप्त के अनुसार टप्पल क्षेत्र में प्रशासन की ओर से करीब साढ़े 500 लोगों परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री वितरण की गई व आगे भी राहत सामग्री वितरण जारी रहेगी। वहीं टप्पल स्थित अनाज मंडी मे...