नई दिल्ली, जनवरी 30 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को यमुना नदी के पानी को जहरीला बनाने संबंधी मुद्दों पर पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजे गए जवाब पर असंतोष जताया है। आयोग ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल से कहा कि 'वह यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के मुद्दे को नदी के पानी को जहरीला बनाने संबंधी हरियाणा सरकार पर लगाए गए अपने आरोप से नहीं जोड़ें। निर्वाचन आयोग ने हरियाणा सरकार के खिलाफ लगाए गए यमुना के पानी को जहरीला बनाने अपने आरोपों पर आप प्रमुख केजरीवाल को स्पष्टीकरण देने का एक और मौका दिया है। आयोग ने उन्हें शुक्रवार सुबह 11 बजे तक अपना विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। आयोग ने केजरीवाल से कहा है कि आपने अपने बयान के तथ्यात्मक और ...