मथुरा, नवम्बर 22 -- यमुना नदी पर मथुरा से जमुनापार जाने के लिए बने नए पुल की सड़क एक बार फिर खराब होने लगी है। पुल पर जगह-जगह गहरे गड्ढों ने आवागमन खतरनाक बन गया है। यहां गुजरने वाले वाहन चालकों को गड्ढों से होकर अपने वाहनों को निकालने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। गौरतलब है कि फरवरी 2018 में मुख्यमंत्री योगी ने यमुना के नए पुल का उद्घाटन किया था। इसका निर्माण सेतु निगम एवं पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक ने करीब 80 करोड़ रुपए से किया था। उद्घाटन के छह माह बाद से ही इस पुल की सड़क उखड़ने लगी थी। बार बार इसकी खामियों को ढक दिया जाता है। उसके बाद वह पुन: उजागर होने लगती हैं। निर्माण में खामियों की शिकायतों पर पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी जांच हाईलेवेल कमीशन को सौंपी थी। इस जांच के बाद...