शामली, अगस्त 9 -- विगत एक सप्ताह से उफान पर आई यमुना की रफ्तार गुरूवार की शाम से कम हुई तो तटवर्ती गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली। हिमाचल व उत्तराखंड केे पहाडी इलाको मे बारिश के रूकने के बाद यमुना के जलस्तर मे तेजी के साथ गिराकर मिली। जिसके बाद से ग्रामीण राहत महसूस कर रहे है। लोगो का कहना है कि मंगलवार व बुधवार को अचानक से आये पानी ने डर बैठा दिया था। एक ओर फसलो के डूबने का डर सता रहा था तो वही दूसरी ओर परिवार की सुरक्षा व बाढ के हालात पैदा हो जाने पर मकानो के खोने का भी डर था। गुरूवार की शाम को जब से यमुना नदी का रौद्र रूप शांत हुआ तो जान मे जान आई। बीतें मंगलवार और बुधवार को यमुना के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई थी, जिसने तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न कर दिए। ग्रामीणों का कहना है कि नदी का रौद्र रूप देख कर उनके मन में...