नई दिल्ली, अगस्त 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की जुलाई की रिपोर्ट में यमुना के जल की गुणवत्ता में जून के मुकाबले सुधार दिखा है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जून के आंकड़ों के आधार पर यह कहना कि यमुना ज्यादा प्रदूषित हुई, आलोचकों की अपरिपक्व या प्रेरित सोच को दर्शाता है। जुलाई में आठ प्रमुख स्थानों पल्ला, वजीराबाद, आईएसबीटी ब्रिज, आईटीओ ब्रिज, निजामुद्दीन ब्रिज, ओखला बैराज और अन्य से लिए गए यमुना जल के नमूनों में बीओडी (बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड), सीओडी (केमिकल ऑक्सीजन डिमांड ) और डिजॉल्वड ऑक्सीजन (डीओ) का स्तर सुधरा है। वहीं, अमोनियाकल नाइट्रोजन और पीएच स्तर में भी कई स्थानों पर गिरावट आई है, जो कम प्रदूषण को दर्शाता है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत...