गंगापार, मई 23 -- क्षेत्र के कंजासा गांव में यमुना के किनारे पानी में शुक्रवार की सुबह गांव के ही एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। मुंह और नाक से खून निकलता देख लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की। मौके पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने फोरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर जांच भी करवाई। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घूरपुर थाना क्षेत्र के कंजासा गांव निवासी सिपाही लाल निषाद का तेरह वर्षीय बेटा गुरुवार की सुबह बकरी चराने के लिए यमुना की तराई की ओर गया था। शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा तो घर वाले परेशान हो गए और रात भर रोहित की तलाश संभावित जगहों पर करते रहे। शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ लोग यमुना घाट की ओर स्नान करने के लिए गए तो रोहित क...