बागपत, अक्टूबर 2 -- क्षेत्र के गांव बदरखा में किसानों की एक पंचायत आयोजित हुई। जिसमें यमुना नदी के कटाव में खत्म हुई किसानों कि जमीन व फसलों के मुआवजे के लिए सरकार से मांग की गई। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गुरुवार को किसानों की महापंचायत और अनशन आयोजित होगा। बैठक को संबोधित करते हुए किसान ईलम सिंह ने कहा कि बदरखा व ककौर गांव के किसानों की लाखों रुपए की फसल यमुना कटाव में चली गयी लेकिन किसानों की किसी भी राजनीतिक पार्टी के सदस्य ने क्षेत्रीय विधायक ने ओर न ही सांसद ने भी कोई शुद्ध नहीं ली हैं किसानों को मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ रहा है। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गांधी जयंती पर सभी पीड़ित किसान अनशन करेंगे और क्षेत्र की महापंचायत आयोजित कर आगे की रणनीति अपनाई जायेगी। इस दौरान कल्लू पहलवान, कंवरपाल, सुधीर, सोनू, इ...