नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना को पूरी तरह साफ करने के प्रयास शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली जल बोर्ड ने निजी फंडिंग से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए जल बोर्ड ने प्राइवेट कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं। इसके लिए न सिर्फ बड़ी प्राइवेट कंपनियां, बल्कि सरकारी स्वामित्व वाली पीएसयू सेक्टर की कंपनियां भी सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत प्रस्ताव दे सकेंगी। भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान यमुना की सफाई का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी सरकार के पहले बजट में यमुना की सफाई को प्राथमिकता देकर सीवेज शोधन के लिए विकेंद्रीयकृत एसटीपी बनाने की घोषणा की थी। अब जल बोर्ड ने परियोजना पर मिशन के रूप में काम शुरू कर दिया है। इसके तहत दिल्ली के ...