प्रयागराज, अप्रैल 17 -- प्रयागराज। शहरवासी जल्द यमुना की लहरों पर नई पैडल बोट पर सैर कर सकेंगे। प्रयागराज विकास प्राधिकरण शीग्र नए पैडल बोट खरीदने की तैयारी में है। पिछले दिनों प्रयागराज विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में बोट क्लब के लिए नई पैडल बोट खरीदने का प्रस्ताव रखा गया था। बोर्ड ने प्रस्ताव पास कर दिया। पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बोट खरीदने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। कम से कम 10 पैडल बोट खरीदने की तैयारी है। अभी लोग 10 साल पुरानी पैडल बोट पर यमुना की सैर करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...