आगरा, मार्च 1 -- ग्राम पंचायत बुढ़ाना स्थित यमुना की रेतीली भूमि पर कब्जा कर फसल बोने के मामले का एसडीएम सदर ने संज्ञान लिया। उनके निर्देश पर शनिवार को इस फसल को जमीन सहित कुर्क कर लिया गया। कुर्क की गई जमीन को फसल सहित ग्राम प्रधान वीना देवी के सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम सदर सचिन राजपूत ने बताया कि ग्राम पंचायत बुढ़ाना के ग्राम बुढ़ाना में लगभग 89.750 हेक्टेयर भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से गेहूं की फसल की बुआई कर ली गयी थी। तहसील‌दार की रिपोर्ट के मुताबिक ‌यह भूमि राजस्व अभिलेखों में रेत जमुना भूमि श्रेणी-6 (1) अकृषक भूमि, जलमग्न भूमि के रूप में खतौनी अभिलेख में दर्ज है। इस तरह की भूमि पर अवैध कब्जा करके फसल बोना गैरकानूनी है। इस जमीन को फसल सहित कुर्क कर ग्राम प्रधान वीना देवी की सुपुर्दगी में दे दिया गया। इसके रखरखाव की ‌उनक...