बागपत, जून 22 -- लोग जान जोखिम में डालकर यमुना नदी को पार कर रहे है। भैसा-बुग्गी और ट्रेक्टर-ट्रालियों की यमुना नदी को पार करते हुए वीडियो वायरल होती रही है लेकिन इस बार बाइक सवार दंपत्ति की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें बाइक सवार दंपत्ति यमुना नदी से गुजरते दिखाई दे रहे है और उनकी बाइक यमुना की धार में बंद हो जाती है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में बच्चे के साथ बाइक सवार दंपती ने नदी के बहते पानी के बीच बाइक चलाने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद बाइक अचानक बंद हो गई। इसके बाद पति-पत्नी बाइक को खींचते हुए किसी तरह नदी से बाहर निकले। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर उनकी तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हरकत के लिए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्र...