कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- कौशाम्बी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोसम इनाम में शुक्रवार को सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों को जानकारी हुई तो वह बड़ी उत्साह के साथ चौपाल में पहुंचे। बेझिझक लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। सीडीओ ने बारीकी से लोगों की फरियाद सुनने के बाद आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा। सीडीओ से चौपाल में शिकायत करते हुए आंबाकुआं गांव के गुलाब सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए वह परेशान है। मार्कशीट व आधार कार्ड में उम्र अलग-अलग होने की वजह से दिक्कत आ रही है। पीतांबर, जय सिंह ने बताया कि फोरलेन के निर्माण में उनकी भूमि का अधिग्रहण हो गया है, लेकिन मुआवजा अब तक नहीं मिला है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। तीर्थ पुत्र मितानी ने बताया कि मेरी पैतृक जमीन में गा...