नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली के पल्ला क्षेत्र में गुरुवार को एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने एक वन्य जीव की तस्वीर खींची। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहा वन्य जीव भारतीय ग्रे वुल्फ (कैनिस लूपस पैलीपेस) है। यह दुर्लभ वन्य जीव अंतिम बार 1940 में देखा गया था। राजधानी के वन्य जीव प्रेमी और विशेषज्ञ इन इलाकों का दौरा कर ग्रे वुल्फ की सच्चाई जानने और अन्य इस तरह के जीवों के अध्ययन को लेकर योजना बना रहे हैं। तस्वीर देखने के बाद वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बिलाल हबीब का कहना है कि दिख रहा वन्य जीव ग्रे वुल्फ ही है। इसकी आयु कोई एक साल के आसपास लग रही है और यह अपनी जगह से विस्थापित लग रहा है। बिलाल इंडियन ग्रे वुल्फ पर शोध कर चुके हैं। इस भारतीय ग्रे वुल्...