कौशाम्बी, जून 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। यमुना में पानी बढ़ना शुरू होते ही बालू पट्टा संचालकों में शुक्रवार की शाम हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उनके द्वारा घाट में मौजूद डंपरों व मशीनों को आधी रात तक बाहर कराया गया। सुबह होते-होते सभी बालू घाटों के खनन प्वाइंट डूब गए। इसी के साथ यमुना से बालू निकासी का काम 30 जून से पहले ही ठप हो गया। प्रशासन की ओर से यमुना के बालू घाटों से निकासी कार्य 30 जून को बंद करा दिया जाता है। लेकिन इस बार प्रकृति ने तीन दिन पहले ही बालू पट्टेधारकों को खनन बंद करने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि यमुना में पानी का बढ़ना सप्ताहभर पहले ही शुरू हो गया था। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया था। डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार जिला खान अधिकारी सीपी जायसवाल ने सभी पट्टाधारकों को 25 जून को निर्देशित कर दिया था कि यमुना में बढ़ र...