प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज। यमुना से प्रदूषण कम करने के लिए इलाहाबाद पश्चिम के नुमैयाडाही, कोडरा में दो नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। नुमैयाडाही में 57 एमएलडी और कोडरा में 35 एमएलडी क्षमता का प्लांट बनाया जाएगा। दोनों प्लांट के निर्माण का प्रस्ताव एनएमसीजी (नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा) को भेजा गया है। दोनों के निर्माण 300 करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान है। नुमैयाडाही और कोडरा में पहले से प्लांट संचालित हो रहा है। जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिन्युअल मिशन के तहत बनाए दोनों प्लांट की क्षमता अब कम हो गई है। नुमैयाडाही प्लांट की क्षमता 50 एमएलडी प्रतिदिन गंदा पानी शोधन की क्षमता है। प्लांट में 60 एमएलडी नालों का पानी जा रहा है। कोडरा प्लांट की क्षमता 35 एमएलडी है, लेकिन इसमें प्रतिदिन 45 एमएलडी पानी जा रहा है। क्षमता से अधिक भार बढ़...