गंगापार, दिसम्बर 3 -- प्रतापपुर (शंकरगढ़) से कौशाम्बी जनपद के नंदा का पूरा गांव को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण पीपा पुल का निर्माण इस समय यमुना के बढ़े जलस्तर के कारण अधर में है। विभागीय टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद तेज धारा और बढ़े जलस्तर के चलते पुल निर्माण सामग्री यमुना में नहीं उतारी जा पा रही है। इसका सीधा असर प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने-जाने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय व्यापारियों पर पड़ रहा है। क्षेत्र के कई शिक्षक और कर्मचारी प्रतिदिन नाव या स्टीमर के भरोसे यमुना पार करते हैं। उनका कहना है कि नाव या स्टीमर का इंतजार करते-करते कई बार स्कूल व कार्यालय पहुंचने में देर हो जाती है, जिसकी वजह से अधिकारियों की फटकार भी झेलनी पड़ती है। नंदा का पूरा से प्रतापपुर होते हुए रीवा मार्ग तक बड़ी संख्या में लोग रोजाना आवाजाही कर...