सहारनपुर, सितम्बर 1 -- यूपी के यमुना पार बसे ढिक्का टपरी का एक युवक सोमवार की दोपहर बाद यमुना नदी का बढ़ा हुआ जलस्तर देखने गया। जहां अचानक पैर फिसल जाने से वह नदी की तेज धारा में बह गया। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान वहां पहुंचे परंतु तब तक युवक नदी में डूब चुका था। गांव ढिक्का टपरी निवासी सोनू (30) पुत्र इश्कलाल गांव के पास से होकर बह रही यमुना नदी का बढ़ा हुआ जलस्तर देखने के लिए गया। जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा के साथ बहने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर पास ही के खेत में काम कर रही उसकी चाची संतोष तथा अन्य किसान जब तक वहां पहुंचे तब तक युवक पूरी तरह नदी में समा चुका था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची लेकिन बहुत तेज होने के कारण गोताखोर भी यमुना में उतरन...