शामली, अगस्त 11 -- चौसाना के तटवर्ती इलाके भडी,नाईंनंगला जाटान,मंगलौरा,लक्ष्मीपुरा,मुस्तफाबाद आदि इलाकों में यमुना नदी़ का पानी उतरने के बाद जनजीवन सामान्य होने लगा है। जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने में जुटे किसानों को तमाम परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। घरों की साफ-सफाई के साथ पानी से खराब हो चुके सामानों का निस्तारण, नए सामानों की खरीदारी, घर की मरम्मत और रंग रोगन जैसी तमाम चुनौतियां सामने खड़ी हैं। इन सबके बीच बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। वही किसान हरियाणा की सीमा मे लगने वाले अपने खेतो के हिस्से मे भी जाते दिखे है। चौसाना की यमुना नदी के तटवर्ती इलाके के किसान अपने घर और खेत दोनों को दोबारा संवारने में जुटे हैं। घरों में जमा गंदगी की सफाई, पानी से खराब हुए घरेलू सामानों का निस्तारण और दीवारों की मरम्मत जैसी समस्याएं सामने हैं। साथ...