शामली, अगस्त 31 -- पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश ने यमुना किनारे बसे गांवों के किसानों की मुश्किल कम होने का नाम ही नही ले रही है। शुक्रवार को मामूली जलस्तर तो कुछ कम हो गया लेकिन पानी उतरने के साथ ही यमुना का कटान तेज हो गया है। भडी व मंगलौरा के कई किसानों की फसले यमुना नदी मे संमा गई है। शनिवार को यमुना का जलस्तर घटने के साथ ही भडी गांव के इलीयास और मुकर्रम के खेत यमुना नदी के कटान के साथ बह गया। जबकि मंगलोरा में ओमपाल के खेतों को कटान से सबसे अधिक नुकसान पहुंच रहा है। पीडित किसान बताते हैं कि नेता दौरा करके इतिश्री कर रहे वही विभागीय अधिकारी तमाशबीन बने हुये है। जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। पीडितो का आरोप है कि अगर बचाव व राहत के लिये उचित कदम नही उठाये गए तो यमुना किनारे बसे गांवों की हजारों बीघा उपजाऊ जमीन बर्बाद हो जाएगी।...