गंगापार, अगस्त 5 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद विगत एक सप्ताह से उफान पर आई यमुना की रफ्तार सोमवार की शाम से कम हुई तो प्रभावित गांव के लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन जहां जहां पानी पहुंच चुका है, वहां की समस्या अभी ज्यों की त्यों ही बरकरार है। घूरपुर के कंजासा और लालापुर के मझियारी गांव में हर वर्ष यमुना के उफान का मंजर देखने को मिलता है। इस बार भी एक सप्ताह पूर्व से उफान पर आई यमुना कंजासा गांव के पूर्व की ओर से बह रहे नाले की ओर से जल प्रलय लेकर घुसी तो तीन दर्जन से ज्यादा घरों में पानी भर गया। कच्चे मकान वाले लोग तो पानी भरते ही घर से निकल गए वही पक्के और दो मंजिला मकान वाले लोग एक दो दिन तक किसी तरह से ऊपरी हिस्से में रहकर समय बिताए। लेकिन जब यमुना का जल नहीं घटा तो वे लोग भी अपने अपने गृहस्थी को समेट नाव के सहारे अन्य जगहों अथवा गां...