फतेहपुर, सितम्बर 3 -- फतेहपुर, संवाददाता। अन्ना मवेशियों से परेशान यमुना कटरी के किसानों को थोड़ी राहत मिली है। लगातार हो रही शिकायतों के बाद विजयीपुर ब्लाक में अन्ना मवेशियों की धर पकड़ तेज हो गई है। क्षेत्र अमनी गोदौरा गांव से करीब 120 मवेशियों को पकड़ कर प्रशासन ने गौशाला भेजवाया है। बीडीओ ने कहा कि अन्ना को पकडने का अभियान अभी जारी है। कटरी क्षेत्र में भारी संख्या अन्ना गोवंश घूम रहे हैं जो किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ विजयीपुर रत्नाकर त्रिपाठी टीम के साथ कैचर लेकर गांव पहुंचकर टीम व किसानों की मदद से मवेशियों की धरपकड शुरु कराया। अमनी ग्राम पंचायत और गोंदौरा गांव से बड़ी संख्या में अन्ना जानवरों को पड़कर गाडी से सरौली गौशाला भेजा गया। इस मौके पर बीडीओ, सचिव पंकज सिंह सचिव शिवनंदन सिंह व ड...