फतेहपुर, जून 24 -- विजयीपुर। यमुना कटरी इलाके में बारिश के मौसम में कुत्तों और बंदरों की दहशत फैली हुई। बीते 23 दिनों में इन जानवरों ने अब तक 58 लोगों को काटकर घायल कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। सोमवार को पीएचसी में पांच नए और 13 पुराने मरीजों को एंटी-रेबीज टीके लगाए गए। लगातार हो रही बारिश के चलते ये जानवर और अधिक आक्रामक हो गए हैं। खेतों, गलियों और स्कूलों के आसपास इनका झुंड देखे जाने से लोग दहशत में हैं। विजयीपुर क्षेत्र में जून माह में कुत्ते और बंदरों के हमले में महज जून माह में ही अब तक 58 मरीजों को लगभग 200 डोज वैक्सीन लगाई गई। सोमवार को इन जानवरों के हमले से घायल मरीज टीका लगवाने के लिए आए थे जहां मड़ौली निवासी तीन वर्षीय आदर्श रारी के 32 वर्षीय रूपेंद्र, संगोलीपुर की 15 वर्षीय रोहणी, चंदवाइन डेरा के तीन वर्षीय उ...