हमीरपुर, दिसम्बर 17 -- बिवांर, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर बस में आग लगने की घटना में गंभीर रूप से झुलसे बिवांर के एक मजदूर की मौत हो गई। बुधवार की देर शाम उसका शव आगरा से यहां लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया। बीते दिनों थानाक्षेत्र से करीब सात लोग स्लीपर बस में सवार होकर नोएडा से दिल्ली जा रहे थे, जिसमें कस्बा बिवांर के 50 वर्षीय उस्मान अपनी पत्नी नसीमा, भरखरी गांव का अजय कुमार भी अपनी पत्नी प्रियंका, उमरी गांव का संदीप, सुर्जन, सुखदेवी पत्नी सुखराम बस में सवार थे। बस यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 127 के पास कोहरे की वजह से डिवाइडर से टकरा गई। पीछे से आ रहे एक दर्जन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे स्लीपर बस में आग लग गई। इस हादसे में उस्मान और सुखरानी गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिनका इलाज मथुरा में चल रहा...