नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात बस-कारों के टकराने से लगी आग में 13 से अधिक लोगों की जलकर मौत का मामला बुधवार को राज्यसभा में उठाया गया। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने एबुलेंस के देरी पर पहुंचने पर चिंता जताई। वहीं, सरकार ने दावा किया कि जल्द नई नीति लागू की जाएगी जिससे हादसे के 10 मिनट के भीतर एबुलेंस पहुंच सकेगी। प्रमोद तिवारी ने प्रश्नकाल में यह मुद्दा उठाया और सरकार से जानना चाहा कि उसकी सड़क सुरक्षा के बारे में क्या नीति है। इस पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह इस मामले में सदस्य की भावना से पूरी तरह सहमत हैं। बताया कि भारत में प्रति वर्ष पांच लाख दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें करीब एक लाख 80 हजार मौतें होती हैं। इस प्रकार के हादसों में मरने वाले 64 प्रतिशत व्यक्ति 18 से 34 वर्ष क...