अंबेडकर नगर, दिसम्बर 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस वे मौत का एक्सप्रेस वे बन गया। भीषण कोहरे के बीच पांच बसें और आठ कारें टकरा गईं। इससे आग लग गई और कई जिंदा जल गए। हादसे में 30 की मौत हो गई और 127 लोग घायल हुए। घायलों में जिले के सात लोग शामिल हैं। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में घायलों का इलाज मथुरा में हो रहा है। घने कोहरे से भोर में करीब साढ़े चार बजे हुए हादसे में आगरा से नोएडा की तरफ माइलस्टोन हुई। दुर्घटना में जिले के गिरीश चंद्र पुत्र रामकुमार, अमरनाथ पुत्र ओम प्रकाश, अशोक पुत्र लाल चन्द, रघुवर पुत्र सरवन, अर्जुन पुत्र शेर पाल, राय बहादुर पुत्र बरखू, विश्वनाथ पुत्र आज्ञाराम शामिल हैं। इनके परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी के परिजन मथुरा रवाना हो गए हैं। करौली राठौरी थाना राजेसुल्तानपुर निवासी गिरीश च...