मेरठ, सितम्बर 24 -- थाना बलदेव अंतर्गत एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह आगरा की ओर जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल भर्ती करा परिजनों को सूचना दी है। स्कॉर्पियो सवार तीन लोग मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक्सप्रेस वे पर बलदेव क्षेत्र में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। तीन लोगों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। स्कॉर्पियो सवार ईश्वर निवासी बरेली की मौत हो गई, जबकि कार चालक यश चौहान निवासी बरेली व चारू चौधरी निवासी कंकरखेड़ा मेरठ घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...