नोएडा, अगस्त 16 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। एक्सप्रेस वे पर रोडवेज बस के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लेने की वजह से हादसा हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से राजस्थान के डींग जिले का रहने वाला आकाश नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था। आकाश नोएडा के छिजारसी गांव में किराए के मकान में रहता था। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात आकाश बाइक पर सवार होकर राजस्थान अपने घर से नोएडा लौट रहा था। यमुना एक्सप्रेस वे पर जेवर कोतवाली क्षेत्र में एक रोडवेज बस के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे चल रहे आकाश की बाइक बस से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल आकाश को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक आकाश...