नोएडा, दिसम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कोहरे में हादसों से बचाने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को चाय पिलाई जा रही है। इसके साथ ही पंपलेट बांटकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे में हादसों से बचाव को लेकर एक्सप्रेसवे प्रबंधन की टीम और पुलिस वाहन चालकों को जागरुक कर रही है। एक्सप्रेस वे प्रबंधन की टीम ने शुक्रवार की रात जेवर टोल प्लाजा पर वाहनों को रुकवा कर चालकों को चाय पिलवाई। इसके साथ ही कोहरे से बचाव को जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटे गए। पंपलेट में लिखा गया है कि कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाएं। सड़क किनारे वाहन खड़ा ना करें। इसके साथ ही ओवरटेक करने से बचें। पुलिस द्वारा भी लगातार वाहन चालकों को एनाउंसमेंट कर जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही अधिक कोहरे में काफिले में वाहनों क...